Breaking News

अम्बिकापुर@हत्या के मामले मे मिली सफलता आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। विवाद पर पति ने पत्नी को डंडे से पिट कर हत्या कर दी थी। बतौली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रीसाय साकिन बतौली का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी साली महाराजी आकर इसे बताई कि इसकी सास जगनी बाई को इसका ससुर नईहर साय हमेशा मारपीट करते रहता था, जो 30 सितंबर को दिन से ही झगड़ा विवाद कर रहा था कि शाम को डण्डा से अपनी पत्नी को मारपीट किया था जिससे वह गिर गई थी और उसकी मृत्यु हो गयी है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नईहर साय की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपनी पत्नी जगनी बाई को डण्डा से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया, जो सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सउनि शिवमन कौशिक, मनोज उपाध्याय, प्र.आर.फलेन्द्र पैकरा, देवशरण सिंह, आर. राजेश खलखो, विजय सोनवानी, पंकज लकड़ा, जयनाथ राम शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply