अम्बिकापुर 01 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में महात्मा गांधी रूरल इंडस्टि्रयल पार्क रीपा का शिलान्यास करेंगे। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। समारोह दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे करेंगे तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला सहकारिता एवं उद्योग समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा रवि एवं जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur