Breaking News

अम्बिकापुर@अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धजनों को सम्मानित किया गया

Share

अम्बिकापुर. ,01 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। आज़ वृद्धा आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्धि दिवश पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री टेक चंद अग्रवाल अपर कलेक्टर, जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के सचिव कमल कांत सेन, श्री डी के राय समाज कल्याण विभाग, राधे कृष्णा गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी, सरपंच ठाकुर पुर हीरा सिंह, भगवानपुर खुर्द सरपंच कलावती देवी लाल बहादुर, श्री आर डी चौहान, श्री दीपक चक्रवर्ती, वृद्धा आश्रम के प्रबंधन श्री संजय ठाकुर, वृद्धा आश्रम में सभी पंचायतों के आये वृद्ध जनों को श्री फल व साल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया । अपर कलेक्टर साहब ने अपने विचार व्यक्त करके कहा कि सभी को वृद्ध जनों का आशिर्वाद लेना चाहिए उनकी सेवा करनी चाहिए उनको हमेशा देख रेख करनी चाहिए बुजुर्गो के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए विश्व में सभी सम्मानित वृद्ध जनों को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिव सभी बुजुर्ग को स्वस्थ वा खुशहाल जीवन के लिए सुभकामना , कमल कांत सेन ने विचार व्यक्त करके कहा कि बुजुर्ग परिवार समाज के मूल स्तंभ, अनुभव का खजाना होते हैं उनकी खुशी , स्वस्थ और सम्मान का पूरा ख्याल रखना चाहिए। उसके उपरांत सभी सम्मानित वृद्ध जनों का खाने का वितरण किया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply