मनेद्रगढ़@गौ हत्यारे के मकान को जिला प्रशासन ने ढहाया

Share

मनेद्रगढ़, 30 सितम्बर 2022। नए जिले मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर मे 13 सितम्बर को एक व्यक्ति और उसके पूरे परिवार को गौ हत्या करते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने आरोपी खुर्शीद सहित उसके पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी का घर शहर के वार्ड क्रमाक 4 मे है, जहा आरोपी गौ हत्या कर मास बेचता था। इस मामले मे जिला प्रशासन ने अब बड़ा कदम उठाया है।
मिली जानकारी के अनुसार गौहत्या के आरोपी का घर जहा स्थित है वह रेलवे की जमीन है। इस पर रेलवे को तहसीलदार ने प्रतिवेदन भेजा कि, उक्त मकान रेलवे की जमीन पर अवैध कज़ा कर बनाया गया है, और प्रतिवेदन मे तहसीलदार ने उस घर को 3 दिन मे गिराने का आदेश भी दिया है। रेलवे ने इस मामले की जाँच की तो पाया गया कि खुर्शीद का मकान सच मे रेलवे की ही जमीन पर बना हुआ है। अब तहसीलदार के आदेश पर गौहत्या के अवैध मकान को तोड़ा जा रहा है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply