अम्बिकापुर, 30 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। इस नवरात्रि पर 3 साल बाद फिर से दिल से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो की सेलिब्रेशन इवेंट व ऋषि हार्डवेयर द्वारा आयोजित है। इस अवसर पर दिल से इंडिया टीम ने मुंबई से तीन सेलिब्रिटी को भी बुलाया है जिनका नाम है श्वेता महाडिक, राजश्री रानी और गौरव मुकेश जोकि टीवी सीरियल के सेलिब्रिटी है। श्वेता महाडिक ज़ी टीवी के गुड्डन “तुमसे ना हो पाएगा” सीरियल की किरदार है और राजश्री रानी एवं गौरव मुकेश स्टार प्लस के सीरियल के किरदार हैं। आपको बता दे की राजश्री रानी और गौरव मुकेश टी-वी सीरियल तथा असल लाइफ में भी पति – पत्नी का रोल निभाते हैं। डांडिया के अवसर पर साथ में बॉलीवुड का मलंग बैंड भी आ रहा है और एंकर और डांस डांस ग्रुप भी रहेंगे । यह कार्यक्रम आयोजन 4 अक्टूबर दिन मंगलवार को होटल ग्रैंड बसंत में किया जा रहा है जिसका समय शाम 7ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक रहेगा।
इसकी ऑर्गेनाइजर हैं सेलिब्रेशन इवेंट के ऋषभ मंगल ऋषि हार्डवेयर के ऋषिअग्रवाल श्री राम फर्नीचर के राजीव अग्रवाल और न्यू डीपीएस स्कूल के संदीप जयसवाल साथ में टीम के मुख्य किरदार भी हैं धीरज गुप्ता,राधे गोयल और दिव्यांश केशरी ।आप सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में समिलित होकर इसकी सोभा बढ़ाएं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur