-उपेश सिन्हा-
कुसमी 29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन दिनांक 23. 09 .2022 को ऑनलाइन आयोजित किया गया था इसमें कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जहाँ जिले के सभी विकास खण्ड के चयनित प्रतिभागी जो की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुये थे सभी प्रतिभागी अपने अपने ब्लाक में कई तरह के मॉडल,सेमिनार,नाट्य प्रस्तुति,प्रश्न मंच इत्यादि में भाग लिये थे और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ,इस प्रतियोगिता में भाग लिये थे जिसमें विकासखंड कुसमी के शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय की कु.प्रियंका सिंह और कु. मंजू नाग की टीम ने प्रश्नमंच में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके लिए संस्था के प्राचार्य मानिकचंद गुप्ता ने छात्राओं और मार्गदर्शक शिक्षक अजय गुप्ता बी. आर. किंडो और सीमा भगत को बधाई दी साथ ही जोन स्तरीय होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur