अम्बिकापुर,29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर का माहौल पूरी तरह से भक्ति में है। हर जगह धार्मिक आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। मणिपुर, दर्रीपारा में अनोखी सोच संस्था द्वारा मनाए जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव डांडिया गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाएं व बच्चों ने जमकर डांडिया व गरबा नृत्य किया। डांडिया उत्सव में महिलाएं व बच्चों ने अपने पारंपरिक रंगीन पोशाक में उत्सव का आनंद लिया। डांडिया की बेहतरीन प्रस्तुति देख दर्शक दीर्घा में बैठे सैकड़ों लोगों को डांडिया करने पर मजबूर कर दिया। डांडिया गरबा नृत्य के साथ साथ शंख बजाने की प्रतियोगिता आयोजन की गई। इस प्रतियोगीता में 20 बच्चों ने भाग लिया । शंख बजाओ प्रतियोगीता में विजेता भावेश चटर्जी हुए । आयोजकों ने कहा अपने आराध्य देवों को प्रसन्न करने के लिए नए पीçढ़यों में शंख बजाने की कला को बनाए रखने के लिए यह आयोजन किया गया है । कार्यकम के सफल संचालन में संस्था अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू , कोषाध्यक्ष अभय साहू , सचिव पंकज चौधरी जी के साथ संस्था के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur