रायपुर, 28 सितम्बर 2022। शहर मे सरकारी कॉलेजो की हालत इतनी खस्ता हो रही है कि इसकी समस्या मरीजो से भला कौन जान सकता है। बीते कुछ समय से प्रदेश के कई सरकारी अस्पतालो से चूहो के आतक की बात निकल कर सामने आ रही है। ताजा मामला शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अबेडकर मेडिकल कॉलेज से सामने आ रहा है जहा चूहो के आतक की वजह से छात्राए परेशान हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, मेकाहारा मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस की 17 छात्राओ को चूहो ने काट लिया है। घटना के बाद छात्राओ को रातो रात पीजी हॉस्टल मे शिफ्ट किया गया। छात्राए अपनी महगी पुस्तको को बचाने के लिए उसे मच्छर दानी के अदर रखती है। बता दे कुछ दिन पहले ही प्रदेश के एक और सरकारी अस्पताल का वीडियो सामने आया था जहा चूहे मरीजो का ग्लूकोज पी रहे थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur