कोरबा 28 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल की गेवरा खदान में 4 माह पहले चोरी करने घुसे दो युवकों पर सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ गई। दोनों को दौड़ाने पर पकड़े जाने के डर से खदान से चोरी की हुई डोजर का राडनुमा स्टील पिस्टन व प्रयुक्त बाइक क्रमांक सीजी 12 एए 7404 को छोडक़र भाग निकले। 28 मई को हुए चोरी के असफल प्रयास की रिपोर्ट प्रार्थी एसईसीएल कर्मी धनाराम सूर्यवंशी ने दीपका थाना में दर्ज कराया था। मामले में 447, 379 भादवि के तहत एफआईआर पंजीबद्ध कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने वाहन मालिक को दीपका थाना बुलाया। पूछताछ में बताया कि घटना दिनांक को उसकी बाइक संतोष कुमार केंवट (21) पिता फूलसाय निवासी दर्राखांचा हरदीबाजार और शिवम दाम महंत (20) पिता तिजाउ दास महंत निवासी अस्पताल रोड हरदीबाजार मांगकर ले गए थे। मुखबिर से सूचना मिली कि संतोष व शिवम हरदीबाजार स्थित बस स्टैंड के एक होटल में बैठे हैं द्बपुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने खदान में चोरी की नीयत से प्रवेश करना स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur