अम्बिकापुर,28 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को दो मैच खेले गए। प्रथम मैच ट्राइबल टाइगर अंबिकापुर व फुटबॉल क्लब हरिहरपुर के मध्य खेला गया। जिसमें ट्राइवल टाइगर की टीम ने हरिहरपुर को 3-0 गोल से हराया। मैच के शुरू से ही ट्राइवल टाइगर की टीम हरिहरपुर के ऊपर भारी थी। ट्राइवल टाइगर की टीम ने अच्छे तालमेल के साथ खेलते हुए प्रथम हाफ में 2-0 गोल से आगे तथा दूसरे हाफ में एक और गोल कर 3-0 से मैच असानी से जीत लिया। दूसरा मैच फुटबॉल क्लब बतौली धौरपुर व फुटबॉल क्लब रिखी के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेला लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो पाया। इस तरह प्रथम हाफ में 0-0 पर रहा। मैच के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने सिफ पास खेलते रहे लेकिन गोल करने का मौका नहीं मिला। इस तरह मैच बराबरी पर ही समाप्त हुआ। गुरुवार को पहला मैच फुटबॉल क्लब इंदिरानगर व फुटबॉल क्लब कोटेया तथा दूसरा मैच फुटबॉल क्लब लब्जी व जीएसटी फुटबॉल क्लब अंबिकापुर के मध्य खेला जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur