अम्बिकापुर,28 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर के कैम्पस में अन्तर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक उत्सव (मड़ई 2022) के प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 30 कृषि महाविद्यालय के 700 छात्र, छात्राओं ने अलग-अलग विधाओं जैसे वन एक्ट प्ले, व्होकल डांस स्किट पेट्रियोटिक सांग, एलोकेशन, कार्टूनिंग एवं अन्य विधाओं का प्रतिस्पर्धा में अपनी कला का जौहर दिखाया। इन विधाओं में छात्राओं द्वारा बहुत सुन्दर प्रस्तुति की झलक देखने को मिली। छत्तीसगढ़ की परम्परा के अनुरूप पंथी नृत्य, सुहा नृत्य आदि की प्रस्तुति प्रेक्षागृह के सभागार में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. आरबी तिवारी ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिए छात्र-छात्राओं के ऊर्जा वर्धन हेतु उनके कार्यक्रम की झलकियां देखते रहे। साथ ही इस महाविद्यालय में 30 महाविद्यालय के पधारे अधिष्ठाता, प्राध्यापक वैज्ञानिकों ने बच्चों के कार्यक्रम का खूब आनन्द लिया। यह कार्यक्रम 29 सितंबर को समापन होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur