अम्बिकापुर,25 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मणिपुर चौकी पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एलइडी टीवी भी बरामद की है। जिसे आरोपी द्वारा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दर्रीपारा निवासी नेम साय तिर्की दिनेश कुमार सिंह के मकान में रहकर देख रेख का काम करता है। नेम साय 23 सितंबर को कहीं बाहर गया था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड़कर कमरे में लगा एलईडी टीवी चोरी कर लिया गया था। नेम साय ने इसकी रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच मणिपुर चौकी प्रभारी एसआई सरफराज फिरदौसी को मुखबिर से जानकारी मिली की शहर के जेल तालाब दर्रीपारा का रहने वाला लिंगो गोडसन मरावी एक टीवी बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। चोरी की संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह उक्त टीवी चोरी करना स्वीकार किया और एलईडी टीवी और रिमोट को जेल तालाब दर्रीपारा के पास झाड़ी में रखना बताया। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी गोडसन मरावी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur