रायपुर, 27 सितम्बर 2022। 2018 मे पुलिस विभाग मे उप निरीक्षक,सब सूबेदार,प्लाटून कमाडर, उप निरीक्षक विशेष शाखा, उप निरीक्षक अगुल चिन्ह, उप निरीक्षक प्रश्नाधिन दस्तावेज, उप निरीक्षक कम्प्यूटर व उप निरीक्षक रेडियो के लगभग साढ़े 6 सौ पदो पर वेकेसी निकली थी। 4 सालो तक फार्म भराने के बाद भी परीक्षा की प्रक्रिया शुरू नही हो पाई थी। लगभग चार सालो बाद पदो की सख्या को बढ़ाते हुए 975 कर दिया गया। और नए अभ्यर्थियो को भी फार्म भरने का मौका दिया गया। जिसके बाद जून माह से दस्तावेजो का परीक्षण व शारीरिक माप परीक्षण का आयोजन 5 जुलाई तक चला। परीक्षा हेतु 148858 आवेदको ने फार्म भरे थे। जिसमे से 70741 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। जबकि 78117 अभ्यर्थी बाहर हो गए।
व्यापम ने 2018 से विज्ञापित उप निरीक्षक, प्लाटून कमाडर,सूबेदार समेत 8 पदो के लिए विज्ञापित पदो के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है। शारीरिक दक्षता परीक्षा मे मलीफाई कर चुके अभ्यर्थियो को ऑनलाइन माध्यम से लिखित परीक्षा मे शामिल होने हेतु आवेदन करना होगा। सभी कलेक्टरो को व्यापम ने तय परीक्षा तिथि मे परीक्षा आयोजन की तैयारिया करने के निर्देश दिए है।
अब परीक्षा की सभावित तिथि 6 नवबर व्यापम ने घोषित कर दी है। पात्र पाए गए अभ्यर्थियो को 26 सितबर से 16 अक्टूबर तक के 14ड्डश्चड्डद्व. ष्द्दह्यह्लड्डह्लद्ग.द्दश1. द्बठ्ठ पर फार्म भरने होगे। जो कि पूर्णतः निशुल्क होगी। 28 अक्टूबर को प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट मे जारी किये जायेगे। परीक्षा केद्र पाचो सभाग मुख्यालयो मे बनाये गए है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur