-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। नगर पंचायत क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला 19 वर्ष का छोटू उर्फ साकिर अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ हि चोरी हुई समान को पुलिस ने आरोपी चोर से बरामद भी किया,दरसल कुसमी में हो रही चोरी की घटना से पुलिस भी हैरान थी और बलरामपुर जिले के एसपी मोहित गर्ग एवं एसडीओपी रितेश चौधरी ने चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था।फिर एसडीओपी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सुनिल केरकेट्टा,उपनिरीक्षक कोमल तिग्गा, स.उ.नि.प्रकाश तिर्की,प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा ओमप्रकाश पैकरा आरक्षक संजय साहू पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई और फिर पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने में कामयाबी भी मिल , आरोपी युवक पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है जमानत पर रिहा था और इस बार फिर से तहसील कार्यालय के समीप बने शासकीय मटरों में 23 सितम्बर की रात चोरी की घटना को अंजाम आरोपी ने दे दिया था चोरी में लैपटॉप दो एलईडी टीवी सहित अन्य समान मिलाकर कुल 71000 रुपये की चोरी किया था, जिसे आरोपी से पुलिस ने बरामद कर लिया है,वही पुलिस ने मार्च माह में बुधन राम शिक्षक के घर से 1लाख 20 हजार के साथ मोबाईल की चोरी की घटना के बारे में भी पुछताछ किया तो आरोपी ने पुलिस के सामने यह बताया कि उसने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था लेकिन सारे पैसे उसने आय्यासी में अम्बिकापुर होते हुये कलकत्ता के सोनाकाछि चला गया जहाँ पर उसने सारे पैसे खर्च कर दिया है।और जब पैसा खत्म हुआ तो फिर से वह कुसमी आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया ,पुलिस ने चोरी के घटना के आरोपी साकिर अंसारी उर्फ छोटु को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur