Breaking News

अम्बिकापुर@ग्रामीण फुटबॉल प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से गांव में ऐसे आयोजन की सख्त आवश्यकता

Share


अम्बिकापुर,27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। राजमाता स्वर्गीय देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की स्मृति में ग्राम लब्जी में ग्रामीण फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 7 दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में आसपास के करीब 16 ग्राम पंचायतों तथा केशवपुर ,मेन्द्राखुर्द, परसोढी, कंचनपुर ,बिशुनपुर, कोलडीहा, गुमगरा, बासेनपारा, दरिमा कोटेया आदि के फुटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। मंगलवार को ग्राम लब्जी में फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष तथा रेडक्रोस सोसायटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत लब्जी ग्राम पंचायत के सरपंच जोगिंदर लाल, पूर्व सरपंच रामलाल पैकरा, वरिष्ठ ग्रामीण जेठू राजवाड़े ,शिव प्रसाद ,संतोष राजवाड़े, गंगा सुनवानी, विनोद यादव, भारत भारती आदि ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण फुटबॉल प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से गांव में ऐसे आयोजन की सख्त आवश्यकता है। खेल भावना के कारण लोगों में जहां अच्छा समन्वय एकता और सदभाव स्थापित होता है वहीं जनप्रतिनिधियों तक ग्रामीण अंचल की बहुत सी समस्याएं तथा बुनियादी आवश्यकता का पता चलता है। इसलिए इस आयोजन के करताधर्ता तथा आयोजकों को मै साधुवाद देता हूं। मैच के संयोजक गुरप्रीत सिंह हैं तथा सभा का संचालन शुभम जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष विनय शर्मा बंटी ,अशफाक अली, निखिल विश्वकर्मा, आलोक सिंह अजय सिंह, पंकज शुक्ला रणदीप ढिल्लों आदि उपस्थित थे। मैच लब्जी युवा क्लब और नवापारा की टीम के बीच खेला गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply