लखनपुर, 26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारत माता वाहिनी योजना अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत डांडगांव के माझा पारा मे रानी स्वयं सहायता समूह द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया गया। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाडंगाव के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्रों सहित उर्मिला शर्मा पुनम सोनी, कमला देवी सक्रिय रहे। इस दौरान घर घर जाकर नशे से होने वाली बिमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।इस दौरान सुरेन्द्र साहू प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा दिया गया पंम्पेलट का वितरण गांव में किया गया। पंम्पलेट में नशा मुक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है। रैली के दौरान नशें के खिलाफ नारे लगाए गये एवं अनेक घरों के दिवाल में नशामुक्ति के खिलाफ नारे लिखा गया व नशे से दुर रहने का अपील किया गया। इस रैली मे ग्रामीणों के साथ साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur