नवरात्रि के पहले दिन महिलाओ को फ्री सर्विस
रायपुर, 26 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बार फिर सिटी बस सड़को पर दौड़ते नजर आएगी। रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर ने महिलाओ को नवरात्रि के पहले दिन बड़ी सौगात दी है। उन्होने आज महिलाओ को सिटी बस मे मुफ्त सफर का तोहफा दिया है। मतलब आज महिलाए सिटी बस से कही भी जाए उन्हे किराया नही देना होगा।
इसमे सबसे ज्यादा राहत स्टेशन से भाठागाव स्थित बस स्टैड जाने वालो समेत खरोरा, भनपुरी और बिलासपुर रोड और रायपुर के बाहरी क्षेत्र से आने वालो को मिलेगी। पहले चरण मे 67 मे से 30 बसे शुरु की जाएगी। इसके बाद टेडर की समय सीमा के भीतर सभी बसे सड़को पर उतार दी जाएगी। बसो का रूट और भाड़ा शासन की ओर से तय किया गया है।
शुरुआत मे रेलवे स्टेशन से भाठागाव बस स्टैड के लिए दो बस चलेगी। रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मदिर यानी मदिर हसौद रूट पर 4 बस चलेगी। उरला रूट पर बसे, खैरखूट यानी भनपुरी-धरसीवा रूट पर 3 बसे चलेगी। स्टेशन से भानसोज तक मदिर हसौद, नवागाव होते हुए 2 बस चलेगी। स्टेशन से सिलयारी 2 बसे चलेगी, जबकि एयरपोर्ट से दुर्ग तक 6 बस चलेगी। इनमे सबसे ज्यादा 7 बस खरोरा रूट पर चलेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur