- वन मंडल मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र कुवांरपुर के अंतर्गत गाजर से कुवांरपुर तक सड़क
- निर्माण कराया गया है जिसमें रोलर नहीं चलाया गया है बारिश में कई जगह कटान हो चुका है
-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कुवांरपुर के अंतर्गत गाजर से कुवांरपुर तक सड़क निर्माण कार्य कराया गया है जोकि हल्का बारिश में ही कई जगह कट गया रोलर भी नहीं चलाया प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पक्की सड़क बह जाता है तो यह तो कच्ची सड़क है ग्रामीणों ने माननीय भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों से ग्राम सनबोरा के ग्रामीणों ने मजदूरी भुगतान के लिए गुहार लगाया इस संबंध में भी प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने उन्होंने बोला कि मजदूरी भुगतान हो चुकी है ग्रामीणों ने मजदूरी भुगतान ट्रैक्टर भाड़ा के लिए है प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कई बार ऑफिस का चक्कर काट चुके हैं लेकिन उनके द्वारा बोला जाता है कि हम पेमेंट कर दिए हैं ग्रामीण आज भी मजबूर भटक रहे हैं मजदूरी भुगतान के लिए ग्राम गाजर ग्राम लखनटोला ग्राम जोलगी ग्रामीणों ने कई बार लिखित शिकायत की अभी तक इनकी मजदूरी भुगतान नहीं मिल पाई गेहूं का समय आ रहा है बीज खरीदने के लिए ग्रामीणों के पास पैसा नहीं पैसे के लिए कई बार कार्यालय ऑफिस के चक्कर काट चुके हैं लेकिन आज तक मजदूरी भुगतान नहीं मिली
वन मंडल मनेंद्रगढ़ के ष्ठस्नह्र लोकनाथ पटेल से इस मामले में बात किया गया को उनके द्वारा जानकारी दिया गया पूरा पेमेंट हो चुका है उधर ग्रामीण दर-दर भटक रहे मजदूरी भुगतान के लिए ट्रैक्टर भाड़ा के लिए
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur