बैकुण्ठपुर@कार्यालीन समय में सो रहा था कर्मचारी

Share

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैकुंठपुर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय की अव्यवस्था फिर छाई सुर्खियों में

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय के कर्मचारी का कार्यालय के अंदर कार्यालयीन समय पर सोते हुए तस्वीर सामने आने पर और मामला कलेक्टर कोरिया के सज्ञान में आने के बाद कर्मचारी को नींद से जगाया गया और उसे हिदायत दी गई। वहीं बताया जा रहा है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय का अमूमन यही हाल रहता है और कार्यालय में समय पर कोई आता भी नहीं है वहीं इस ताजा मामले की जानकारी अधीक्षण अभियंता को नहीं थी ऐसा उनसे पूछने पर उन्होंने बताया।
अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस कार्यालय में कर्मचारी कार्यालयीन समय पर कार्यालय में सोता रहता हो वहां और कार्यालय की क्या स्थिति होगी वहीं वह विभाग जन सरोकारों को लेकर कितना सजग रहता होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिलेभर में पेय जल की व्यवस्था और उसकी उपलब्धता के लिए काम करता है जिसमें हैंडपंप उत्खनन साथ ही उसके मरम्मत का काम शामिल रहता है वहीं जहां भी हैंडपंप खनन व बिगड़े हैंडपंप के सुधार की आवश्यकता होती है वहां के लोग इस कार्यालय में आकर गुहार लगाते हैं। अब यदि इसी तरह कार्यालय का कर्मचारी सोता रहेगा आने वाले लोग कहां और किससे याचना करेंगे यह समझा जा सकता है। जिले का यह महत्वपूर्ण विभाग लगातार अपनी अव्यवस्थाओं के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है और सुर्खियों में बना हुआ है और जनता इस विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply