पलक्कड़ ( केरल ),@भारी उथल-पुथल के बीच राहुल से मिले शशि थरूर

Share


अध्यक्ष पद चुनाव पर बोले- ज्यादातर राज्यो मे से उन्हे समर्थन
पलक्कड़ ( केरल ), 26 सितम्बर 2022।
अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए नामाकन पत्र मगवाकर काग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बता दिया है कि वह भी चुनाव लड़ने जा रहे है। इसी सिलसिले मे राहुल गाधी ने सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाधी से मुलाकात की। केरल के पलक्कड़ मे राहुल और थरूर की मुलाकात हुई है।
थरूर ने कहा कि देश के ज्यादातर राज्यो मे उनका समर्थन है। केरल मे भी समर्थन है। पलक्कड़ मे राहुल गाधी से चर्चा के बाद शशि थरूर ने कहा कि एक बार पेपर दिए जाने के बाद समर्थको की सख्या भी बढ़ जाएगी। शुक्रवार को नामाकन पेपर जमा कर सकते है।
बता दे कि एआईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमत्री अशोक गहलोत की उम्मीदवारी पर असमजस के बीच थरूर ने पलक्कड़ के पट्टाबी मे भारत जोड़ी यात्रा’ के मौके पर राहुल गाधी से मिलने के बाद पत्रकारो से कहा कि आप देखेगे कि जब मै अपना नामाकन पत्र दाखिल करता हू तो मुझे कितना समर्थन मिला है।
थरूर ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के इच्छुक है। लेकिन, सब कुछ 30 सितबर को नामाकन पत्र जमा करने की अतिम तिथि के बाद ही स्पष्ट होगा। काग्रेस पार्टी गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, चुनाव के लिए नामाकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी करेगी।
30 सितबर तक नामाकन प्रक्रिया चलेगी और इसके बाद नामाकन पत्रो की जाच एक अक्टूबर को होगी। जबकि नामाकन वापस लेने की अतिम तारीख 8 अक्टूबर है। इसके बाद 17 अक्टूबर को वोटिग होगी और 19 अक्टूबर यानी दीपावली से पहले काग्रेस को नए अध्यक्ष मिल जाएगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली/कोलकाता@ ऑपरेशन सिंदूर वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी

Share यूसुफ पठान की जगहअभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरानई दिल्ली/कोलकाता,20 मई 2025 (ए)। संसदीय कार्य …

Leave a Reply