अम्बिकापुर,26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना) ।. सरगुजा संभाग अंतर्गत आरक्षक से प्रधान आरक्षकों के लिए आयोजित विभागीय पदोन्नति परीक्षा में उतीर्ण कुल 105 प्रधान आरक्षकों की पदोन्नति सूची जारी की गई। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव ने बताया कि सरगुजा संभाग अंतर्गत विभागीय पदोन्नति में कुल 105 प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति होने से संभाग अंतर्गत अपराधों की विवेचना, कानून व्यवस्था, नक्सल विरोधी अभियान इत्यादि पुलिसिंग संबंधित कार्य की गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन के साथ-साथ पुलिस बल के सदस्यों का मनोबल एवं उत्साह भी बढ़ेगा। आईजी ने कहा कि पदोन्नति सूची में नाम लाये गये प्रधान आरक्षकों का पीपी कोर्स परिणाम के आधार पर विभागीय प्रक्रिया अनुसार अपने तैनाती जिला इकाई में आगामी दिनों में रिक्त पदों के विरुद्ध पदोन्नति प्रदान की जाएगी। पदोन्नति सूची में दर्शित नाम के संमुख यदि किसी के विरुद्ध कोई विभागीय जांच, अपराधिक प्रकरण दर्ज पाये जाने पर उनकी पदोन्नति प्रक्रिया प्रभावित होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur