कोरबा@लॉ कालेज एल्युमिनी संघ का हुआ गठन

Share


मोहन अध्यक्ष,विवेक शर्मा उपाध्यक्ष व सचिव रवि शुक्ला बने

कोरबा, 25 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय के सभागार में वर्ष 2006 से 2021 तक के भूतपूर्व छात्रों के एलुमिनी संगठन बनाने हेतु बैठक संपन्न हुई। जिसका मुख्य उद्देश्य , महाविद्यालय के विकास हेतु योगदान, सुझाव, नैक मूल्यांकन सम्बंधित सहयोग व मार्गदर्शन देना था।उक्त बैठक में सर्वसम्मति से एल्युमिनी एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष पद हेतु मोहन सोनी ( अधिवक्ता), उपाध्यक्ष- विवेक शर्मा ( पुलिस निरीक्षक), सचिव रवि शुक्ला(अधिवक्ता)का चयन किया गया। शेष कार्यकारिणी के गठन के लिए अध्यक्ष मोहन सोनी को अधिकृत किया गया है। उक्त बैठक में भारी संख्या में पूर्व छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिनमे लीना साहू, कविता कौशिक, मनमीत कौर, आकाश आहूजा, बृजेश साहू, असीम कुमार, जोगेन्दर साहू, रेवत पटेल, वसीम मेमन, पिंकी साहू, मंजू, अनिता खूंटे, बसन्ती सोंधिया, कृतिका गुप्ता, राशि हँसराजानि, लखन गोस्वामी, सत्यनारायण अग्रवाल, निशा पासवान, आदर्श शर्मा, गीता दास, संजीव शर्मा की गरिमामयी उपस्थित रही।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply