राजपुर, 25 सितम्बर 2022। राज्यसभा सासद सरोज पाडे ने अकलतरा की खराब सड़क को लेकर सोशल मीडिया मे एक वीडियो अपलोड किया है। जिस पर कैबिनेट मत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। उन्होने कहा है कि सासद सरोज पाडे को रायपुर के स्काईवॉक मे खड़ी होकर फोटो खीचना चाहिए और फिर इसे सोशल मीडिया मे वायरल करना चाहिए। ताकि अपनी सरकार के भ्रष्टाचार कार्यो को जनता के बीच ला सके। मत्री भगत ने कहा भाजपा नेताओ को आम जनो की समस्याओ को भी ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करना चाहिए जिससे केद्र की विफलताओ को सामने लाया जा सके।
बता दे पिछले दिनो सासद सरोज पाडे ने अकलतरा मे खराब सड़क को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा था कि गड्ढे मे सड़क है या सड़क मे गड्ढा है यह समझ मे नही आता। वही दूसरी ओर मुख्यमत्री भूपेश बघेल भी राज्य मे सड़को की स्थिति को सुधारने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दे रहे है। इतना ही नही विभाग के श्वहृष्ट को भी पिछले दिनो हटाया गया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur