Breaking News

मनेद्रगढ़@जनता काग्रेस को फिर झटका, बीजेपी मे शामिल हुए दिग्गज नेता

Share


मनेद्रगढ़, 25 सितम्बर 2022। धमरजीत के खिलाफ कार्रवाई के बाद से जेसीसीजे मे फूट जारी है। आज एक और नेता ने पार्टी से नाता तोड़ लिया। मनेद्रगढ़ से विधानसभा के प्रत्याशी रहे लखनलाल श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी छोड़ने के बाद लखनलाल श्रीवास्तव फिर से बीजेपी मे शामिल हो गए है। उन्होने कहा कि बीजेपी छोड़कर गलती की थी। बीजेपी मे वापसी पर लखनलाल श्रीवास्तव ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। कहा कि टिकट मागना हर कार्यकर्ता का अधिकार है। फिलहाल पार्टी से मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाउगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply