अम्बिकापुर,25 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल को छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने सूरजपुर जिले का प्रभारी नियुक्त किये है। मुकेश अग्रवाल इस जिले में संगठन के विस्तार के काम के साथ-साथ जिले के व्यापारीयों की समस्याओं का भी निदान करने में सहयोग करेंगे।राज्य शासन की योजना ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) के क्रियान्वयन के लिये सूरजपुर जिले में चेंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य करेंगे। इस जिले में जिला प्रशासन की रिपा योजना में व्यावसायियों को उद्योग लगाने हेतु छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स व्यापारीयों को प्रोत्साहित कर उद्योग की स्थापना करायेगी। जिससे की जिले में रोजग़ार के अवसर बेरोजग़ारों को मिल सके और यह जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur