कोरबा 24 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले के दीपका थाना चौक में सुबह ग्रामीणों ने चक्का जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि कल शाम हुए एक्सीडेंट में मृतक के परिवार जनों की शिनाख्त के बिना डेड बॉडी को उठा लिया गया एवं मौके पर मुआवजे की राशि भी वितरित नहीं की गई जिसके चलते मुआवजे की मांग को लेकर दीपका थाना चौक का घेराव किया गया है ढ्ढ बता दें कि कल शाम दीपका चौक से बाईपास हल्दी बाजार रोड पर हिंद कंपनी का ट्रेलर कोयला लोड करने खदान की ओर जा रहा था ,इसके पहले सामने से आ रहे एक अन्य ट्रेलर को बचाने के चक्कर में हिंद कंपनी का ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर सागर केरकेट्टा की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल है ढ्ढ जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है ढ्ढ पहले भी स्थानीय ग्रामीणों ने खदान में चल रहे ट्रकों के आवागमन की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एवं दीपका नगर पालिका में आम जनों के लिए बनाई गई गौरव पथ को भारी वाहनों से मुक्त कराने चक्का जाम किया गया था ढ्ढ खदान क्षेत्रों में कोयला लोड की गाडç¸यां चलने एवं आम जनों के लिए बनाई गई सड़कों पर अव्यवस्थित ट्रकों के चलने से और यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के चलते आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur