रायपुर, 24 सितम्बर 2022। राज्य शासन ने जल ससाधन सभाग-2 रामानुजगज के प्रभारी कार्यपालन अभियता/सहायक अभियता सजय कुमार ग्रायकर को निलबित कर दिया है। उन्हे ईएनसी आफिस अटैच किया गया है।
सजय ग्रायकर के निलबन आदेश मे उल्लेख किया गया है कि जल ससाधन सभाग क्रमाक- 2, रामानुजगज अतर्गत विभिन्न योजनाओ मे वर्ष 2022 -23 मे भूअर्जन की राशि 867 लाख रूपये को योर सेल्फ चेक के माध्यम से फर्मो के व्यक्तिगत खाते मे फर्जी भुगतान कर विाीय अनियमितता करने की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पायी गई है। प्रावधानो के विपरीत भुगतान किये जाने के इस मामले मे सजय कुमार ग्रायकर को तत्काल प्रभाव से निलबित करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही उन्हे कार्यालय, प्रमुख अभियता, जल ससाधन विभाग, शिवनाथ भवन नवा रायपुर अटैच किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur