रायपुर@करोड़ो के फर्जी भुगतान के मामले मे जल ससाधन विभाग के कार्यपालन अभियता को किया गया निलबित

Share


रायपुर, 24 सितम्बर 2022। राज्य शासन ने जल ससाधन सभाग-2 रामानुजगज के प्रभारी कार्यपालन अभियता/सहायक अभियता सजय कुमार ग्रायकर को निलबित कर दिया है। उन्हे ईएनसी आफिस अटैच किया गया है।
सजय ग्रायकर के निलबन आदेश मे उल्लेख किया गया है कि जल ससाधन सभाग क्रमाक- 2, रामानुजगज अतर्गत विभिन्न योजनाओ मे वर्ष 2022 -23 मे भूअर्जन की राशि 867 लाख रूपये को योर सेल्फ चेक के माध्यम से फर्मो के व्यक्तिगत खाते मे फर्जी भुगतान कर विाीय अनियमितता करने की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पायी गई है। प्रावधानो के विपरीत भुगतान किये जाने के इस मामले मे सजय कुमार ग्रायकर को तत्काल प्रभाव से निलबित करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही उन्हे कार्यालय, प्रमुख अभियता, जल ससाधन विभाग, शिवनाथ भवन नवा रायपुर अटैच किया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply