जाजगीर चापा, 24 सितबर २०२२। जिले मे साल 2021-22 मे हुए धान खरीदी के दौरान 2 करोड़ 51 लाख का घोटाला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नवागढ़ थाना के तुलसी और किरित गाव के धान खरीदी केद्र मे आरोपी ने जमीन का फर्जी पजीयन कर अपने रिश्तेदारो के खाता मे चढ़ा दिया और 2 करोड़ 51 लाख रुपये की गड़बड़ी की।नवागढ़ थाना मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैक नोडल अधिकारी अश्वनी पाडे ने 8 फरवरी 2022 को किरित और तुलसी गाव के धान खरीदी केद्र प्रभारी राम नारायण कश्यप और अजय प्रकाश नागेश के खिलाफ शासकीय दस्तावेज मे छेड़छाड़ का आरोप लगा था. 1294.71 म्टिल धान की खरीदी कर 2 करोड़ 51 लाख 4 हजार 9 सौ 82 रुपये के गबन करने का मामला दोनो के खिलाफ दर्ज कराया गया. मामले मे नवागढ़ पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 420,34 ,467,468,471,120ड्ढ ,408 ,409 के तहत अपराध पजीबद्ध किया था. इस प्रकरण के एक आरोपी राम नारायण कश्यप को 26 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था. घटना के बाद से आरोपी अजय नागेश फरार हो गया था. जिसकी तलाश मे नवागढ़ पुलिस जुटी रही।फरार आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर नवागढ़ और पतोरा पुलिस ने आरोपियो को कोरबा से हिरासत मे लिया. मामले मे खुलासा हुआ कि आरोपी अजय प्रकाश नागेश ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान निजी लाभ के लिए घोटाले की योजना बनाई. जिसमे किसानो के कुल रकबा मे अतिरिक्त रकबा शामिल कर उस अतिरिक्त रकबा मे धान समर्थन मूल्य मे खरीदी कर लाभ प्राप्त करना स्वीकार किया. जिले मे अलग तरीके से किए गए इस गबन मे कई और नाम सामने आ रहे है. जिसपर पुलिस शिकजा कसने की तैयारी कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur