रायपुर,23 सितम्बर 2022। माँ की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी चेतन चावड़ा ने थाना टिकरापारा मे रिपोर्ट दर्ज कराया किया कि उसकी बुआ शकुतला जाधव के बाथरूम मे गिरने से विगत छः माह से घर मे बिस्तर पर ही थी तथा भोजन करना व मल मूत्र बिस्तर पर ही होता था। प्रार्थी की बुआ का 01 लड़का जयेश जाधव तथा 04 लड़किया है तथा बेटे जयेश जाधव के द्वारा ही प्रार्थी की बुआ श्रीमती शकुतला जाधव का देख-रेख एव साफ-सफाई की जाती थी। दिनाक 20.09.2022 को जयेश जाधव द्वारा बताया गया कि उसकी माँ श्रीमती शकुतला यादव की मृत्यु हो गई है। जिस पर शकुतला जाधव की अचानक मृत्यु हो जाने से शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे डॉ द्वारा गला दबाकर हत्या करना लेख करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा मे अपराध क्रमाक 545/22 धारा 302 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन तथा थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व मे थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के सबध मे प्रार्थी सहित परिवार के अन्य सदस्य से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना मे सलिप्त आरोपी जयेश जाधव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे आरोपी जयेश जाधव द्वारा बताया गया कि वह प्रतिदिवस अपनी माता मृतिका शकुतला जाधव की देख-रेख एव साफ-सफाई करता था जिससे बहुत पेरशान था। दिनाक घटना को रात्रि मे मृतिका द्वारा साफ-सफाई करने परेशान करने पर आरोपी द्वारा मृतिका का कपड़े से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी जयेश जाधव को गिरफ्तार कर उसके कजे से घटना मे प्रयुक्त कपड़ा जप्त कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार – गोलू उर्फ जयेश जाधव पिता स्व. भगवान जाधव उम्र 35 साल निवासी मठपारा राधाबाई कॉलेज के सामने थाना टिकरापारा रायपुर।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur