बैकुण्ठपुर 23 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। नवीन जिले एमसीबी के गठन के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मनेंद्रगढ़ के बीचोबीच स्थापित अंग्रेजी शराब दुकान को शहर से दूर अन्येत्र स्थापित करने की मांग कलेक्टर से की है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अध्यक्ष केवल सिंह ने बताया कि शहर के मध्य अंग्रेजी शराब दुकान से लोगों को काफी समस्या हो रही है। जिसे दूर करते हुये इस दुकान को अन्य जगह स्थापित की जाए साथ ही शराब दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। जिससे कम उम्र के युवाओं को शराब ना दिया जाए। कम उम्र के युवा नौजवान शराब की मांग करें तो उनकी आधार कार्ड की मांग की जाए ताकि युवाओं को नशे की दलदस से दूर किया जा सके। यदि ऐसा होता है तो युवा शराब के आदी होने से बचेगें और देश का भविष्य भी उज्जवल होगा। जबकि एमसीबी जिले के मनेन्द्रगण शहर को मुख्यालय के रूप में नयी पहचान मिली है। यदि प्रशासन युवाओं का भविष्य उज्जवल रखना चाहती है तो इन मांगो को तत्काल पूरे जिले में लागू करें जिससे किसी भी परिवार का बच्चा नशे की दलदल में न फंस सके। इसलिए भी यह अब जरूरी हो गया है कि शराब दुकानों को शहर से दूर किसी अन्य स्थान पर स्थापित की जाये। श्री मरकाम इस गंभीर मसले पर एमसीबी के कलेक्टर से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराना चाहते थे पर कलेक्टर साहब किसी दौरे पर गए हुए थे उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। पत्र को आवक जावक शाखा में छोड़ते हुये कलेक्टर साहब से निवेदन किया है कि इस जनहित के मुद्दे को गंभीरता पूर्वक लेते हुये शराब दुकान का स्थान परिवर्तन करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur