कोरबा 22 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नही ले रहा । जिससे वन विभाग व ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है हाथियों ने रेंज के अड़सरा गांव के ढोढ़ी पारा में उत्पात मचाते हुए फिर दो ग्रामीणों के मकान ढहा दिए तथा बाड़ी व खेतो में लगे मक्का व धान की फसल को बुरी तरह रौंद दिया ढ्ढ क्षेत्र में 25 हाथी विचरण कर रहे है । यह हाथी मध्य रात्रि को ढोढ़ी पारा बस्ती में प्रवेश कर वहां के बाहरी क्षेत्र में स्थित दो मकानों को ढहा दिए । हाथियों ने जिस समय घरों को निशाना बनाया उस समय वहां कोई भी मौजूद नही था। हाथियों के आने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल गांव में पहुंच गए थे और मुनादी कराने के बाद सुनसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को पंच रतन सिंह के पक्के आवास में ठहरा दिया था। वन अमले की सक्रियता से कोई जनहानि नही हो सकी। अड़सरा में हाथियों के उत्पात व घर तोड़े जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला गांव पहुंचा और हाथियों द्वारा किए गए संपत्ति नुकसानी का सर्वे किया ढ्ढ वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक फसल नुकसानी का अभी आकलन नही किया जा रहा है, क्योंकि हाथी क्षेत्र में जमे हुए और बार बार ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर वहां लगे फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे है। हाथियों के क्षेत्र से अन्यत्र जाने के बाद आकलन किया जाएगा और पीडç¸तों को मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। उधर केंदई रेंज में 21 हाथी कापा नवापारा के पास जंगल में विचरण कर रहे है। वन विभाग द्वारा हाथियों के क्षेत्र में दस्तक देने की सूचना ग्रामीणों को मुनादी के जरिए दे दी गई है, और उनसे कहा गया है कि, वें हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल की ओर न जाए ,विशेष कर अंधेरे में ज्यादा ही सावधानी बरते।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur