अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। आम आदमी पार्टी की जिला सरगुजा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि नॉर्थ जोन प्रभारी जीतेंद्र फुलारा की उपस्थिति में किया गया। प्रतापपुर रोड स्थित स्थानीय आस्था मैरिज हाल में गुरुवार को संपन्न हुआ। नॉर्थ जोन प्रभारी जीतेंद्र फुलारा ने संगठन के विस्तार करने हेतु सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों को प्रमुखता से ग्राम संपर्क अभियान को तेज करते हुए संगठन द्वारा ग्राम पंचायत वार बुकलेट भरने का काम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पार्टी के आर्थिक सहयोग के विषय पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी को नगद लेने से मना किया गया एवं चेक व अन्य द्वारा सहयोग राशि लेने को कहा गया और जिले के पदाधिकारी जैसे निर्देश करेंगे वैसे करने के लिए भी बोला गया है। बैठक में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरीएवं प्रदेश सह संगठन मंत्री एवं जिला प्रभारी डीपी यादव एवं जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह पैकरा, सूरज सेठी, साकेत, राजेंद्र बहादुर सिंह, राजीव लकड़ा, प्रकाश गुप्ता, सीताराम मानिकपुरी, पवन मित्तल, रविंद्र कुमार सिन्हा, डॉ पुष्पेंद्र, नूर हसन अली, आफताब सिद्धीकी, दिल भरोस आदित्य पांडे, हिरमेन, सुरेश कुमार मींस दिलभरोश, आदित्य पांडेय, कुलमेत भैरव दास गोपाल यादव, गुलाब मरकाम, अब्दुल कादिर, आलोक सिंह उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur