अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में 23 सितम्बर 2022 को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रैली में आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रचार-प्रसार हेतु किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइकिल रैली मणीपुर स्कूल दर्रीपारा अम्बिकापुर से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक, सदर रोड, महामाया चौक, स्कूल रोड होते हुए मल्टी परपज स्कूल प्रांगण में सम्पन्न होगा। रैली पश्चात शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि, जनप्रतिनिधि-अधिकारी, छात्र एवं आम नागरिक शामिल होंगे। रैली का आयोजन कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में किया जाएगा। साइकिल रैली में शामिल होने के लिए अधिकारी-कर्मचारी, छात्र एवं आम जनता से आग्रह किया गया है। रैली में शामिल होने के लिए स्वयं की साइकिल लेकर आना होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur