अम्बिकापुर 20 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। अग्रसेन जयंती 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय बंसल, सीनियर सिटिजन फोरम के अध्यक्ष विष्णुप्रताप अग्रवाल के उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं सभी पदाधिकारीयों कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सभी अथितियों का अग्रसेन के दुपट्टे एवं पुष्प माला से स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अग्रवाल समाज परोपकार के कामों में हरदम आगे रहा है वो सामाजिक काम में हमेशा आगे रहते हैं। उनके बिना समाज में कल्पना करना ही मुश्किल है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को जयंती की बधाई ओर शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों और समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाज द्वारा अथितियों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर अग्रवालसभा के अरविंद सिघनिया , राजीव अग्रवाल (राजू ) किशन सल्तनिया, जगदीश अग्रवाल उपाध्यक्ष, अशोक अग्रवाल , अरविंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष, विकाश अग्रवाल महासचिव, संजय गोयल मीडिया प्रभारी, लेखराज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, पवन लोहिया, संजय गणित, श्रीनिवास केडिय़ा, अशोक अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, घनश्याम गर्ग, अमित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, किसन अग्रवाल, आशीर्वाद कौशल सिंघल एवं अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्षा लक्षमी अग्रवाल, संगीता रितु केडिय़ा, कोमल सल्तनिया, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ गर्ग,
आशीष अग्रवाल, राहुल गर्ग, संजय जलान, मुकेश सिंघल, तनिष्क अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, यश अग्रवाल, राहुल गर्ग उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur