Breaking News

रायपुर@रगीन झडे,छत्रियो और गुब्बारों के साथ राजधानी मे निकला LGBTQ प्राइड मार्च,कहा-हम भी है इसान,चाहिए बस रिस्पेक्ट और एक्सेप्टेस

Share


रायपुर, 19 सितम्बर 2022। राजधानी की सड़को पर रगीन झडे, रगीन छत्रियो और रगीन गुब्बारो के साथ लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुल और ट्रासजेडर कम्यूनिटी के लोगो ने प्राइड मार्च निकाला। किसी ने शर्ट पर साड़ी पहन रखी थी, तो कोई दाढ़ी वाला युवक गाउन पहने नजर आया।
मितवा समिति की विद्या राजपूत ने बताया घड़ी चौक से तेलीबाधा तक निकाले गए इस मार्च मे देश के अलग-अलग राज्यो से LGBTQ समुदाय के लोग शामिल हुए। सभी ने इस कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वालो के साथ प्यार से पेश आने, उन्हे इज्जत देने और समाज मे उन्हे भी अपना स्थान देने का सदेश लिखे पोस्टर थाम हुए थे।
छत्तीसगढ़ प्राइड मार्च का आयोजन मितवा समिति और क्वारीगढ़ की तरफ से किया गया था। छत्तीसगढ़ प्राइड मार्च के आयोजन का मकसद यही था कि हम अपने बारे मे सारे लोगो को बताए। हम मौजूद है। समाज मे हमारा भी योगदान है। हमे भी बराबरी का दर्जा मिले। बराबरी से हमारा मतलब समलैगिक कपल शादी करे, सरकार और समाज उन्हे सुविधा दे, अपनाए। हम भी इसान है, इसानो की ही तरह हमे भी समाज मे, राज्य मे रहने का हक है। हमे बस रिस्पेक्ट और एक्सेप्टेस चाहिए।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply