Breaking News

रायपुर@रायपुर मे 26 सटोरिये गिरफ्तार,अलग-अलग इलाको मे पुलिस ने की छापेमारी

Share


रायपुर, 19 सितम्बर 2022। रायपुर जिले मे सट्टा एव जुआ पर प्रभावी रूप से अकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशात अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो एव थाना प्रभारियो सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
जिसके तारतम्य मे आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन मे एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियो के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा सचालन करने वाले कुल 26 सटोरियो को गिरफ्तारकर उनके कजे से नगदी रकम 79,640/- रूपये, 11 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियो के विरूद्ध सबधित थानो मे कार्यवाही की गई। सटोरियो के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply