रायपुर@रायपुर मे स्कूल स्टाफ की जमकर पिटाई,छात्राओ के साथ छेड़छाड़ और अश्लील बाते करने का आरोप

Share


रायपुर, 19 सितम्बर 2022। राजधानी के एक शासकीय स्कूल मे छात्राओ से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद आक्रोशित परिजनो ने स्कूल स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी। छात्राओ का आरोप है कि हेड मास्टर उन्हे गलत ढग से टच करता है और अश्लील बाते करता है। फिलहाल गुस्साए परिजन आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की माग को लेकर स्कूल परिसर मे प्रदर्शन कर रहे है। जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना आमानाका थाना क्षेत्र के डूमरतालाब स्थित रोटरी कौस्मो प्राथमिक शाला की है। आरोपी हेड मास्टर का नाम दिलीप कुमार भगत है। छात्राओ ने परिजनो को बताया था कि हेड मास्टर स्कूल की छात्राओ पर गलत नियत रखता है। साथ ही छात्राओ को जबरन अपने साथ घुमाने और घर लेजाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता है। इस बात की जानकारी मिलते ही आक्रोशित छात्राओ के परिजन स्कूल पहुचे। प्रधान पाठक के नही मिलने पर गुस्साए लोगो मे स्कूल स्टॉप की ही पिटाई कर दी। फिलहाल इस मामले मे परिजनो की शिकायत पर आमानाका पुलिस मामले की जाच मे जुट गई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर बाल संप्रेक्षण गृह से 6 अपचारी बालक फरार

Share अम्बिकापुर,11 मई 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में शनिवार देर शाम एक घटना सामने आई। …

Leave a Reply