अम्बिकापुर 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के नवनियुक्त कर्मियों को शासकीय कार्य एवं दायित्व संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अयोजित प्रशिक्षण सह स्वागत कार्यक्रम में नवनियुक्त कर्मियों को गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया। सुदूर एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं के चेहरे स्वागत से खिल उठे। इसके उपरांत अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल ध्रुव, श्रीमती तनुजा सलाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जेआर नागवंशी, अनुसंधान अधिकारी श्री डीपी नागेश, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती उषा नेताम के द्वारा कार्यालय पद्धति, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम तथा शासकीय सेवकों के कर्तव्य सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
????????????????????????????????????
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur