अम्बिकापुर 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)। शहर के गांधीनगर में खले जा रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को फुटबॉल क्लब बिशुनपुर व आदिवासी फुटबॉल क्लब भवाही के मध्य खेला गया। जिसमें दोनें टीमों ने 1-1 गोल कर बराबरी पर रहा। प्रथम हॉफ में दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और एक भी गोल नहीं कर पाए। मैच के दूसरे हॉफ में भी दोनों टीम एक दूसरे के गोल पर हमला कर रही थी। दोनों टीमों को कई मौके मिले। इसी मौके का फायदा उठाते हुए आदिवासी फुटबॉल क्लब भदवाही ने अपनी टीम की ओर से पहला गोल कर टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई। थोड़ी ही देर बाद बिशुनपुर की टीम ने 1 गोल कर टीम को 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। जो अंत तक कायम रहा। मैच के निर्णायक दिनेश तिर्की, मनोज यादव, विद्यासागर, अमरदीप तथा रवि तिर्की थे। वहीं 20 सितंबर को इस प्रतियोगिता के दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मच रॉक स्टार कर्रा व न्यू फुटबॉल क्लब बकालो तथा दूसरा मैच न्यू फुटबॉल क्लब कंचनपुर व फुटबॉल क्लब कांतिप्रकाशपुर अंबिकापुर के मध्य खेला जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur