Breaking News

अम्बिकापुर@दुर्घटनाकारी पिकअप चालक पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई,आईजी से शिकायत

Share

अम्बिकापुर 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)। दुर्घटनाकारी पिकअप चालक पर कार्रवाई नहीं करनें का आरोप पीडç¸त ने लगाया है। पीडç¸त शंकर प्रसाद मरावी मरावा ग्राम – कोढौरा, थाना राजा निवासी ने मामले की शिकायत आईजी से की है। पीडç¸त का कहना है कि 11 सितंबर को सत्यनारायण और शिवम दोनों बाइक से पतापपुर से अपने घर ग्राम-पडिया (बांसवारा) वापस जा रहे थे। उसी दौरान पलापपुर से लगभग 01. कि.मी. दूरी पर ग्राम खजुरी अटल चौक के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर इन दोनों दोनों को ठोकर मारी, मौके पर मौजूद ग्रामिणों ने पिकअप को रोकने की कोशिश की, परन्तु पिकअप चालक काफी तेज गति से पिकअप लेकर भाग गया। उस पिकअप में महिला पुरुष करके ट्राली में बीस आदमी बैठे थे। गाड़ी मालिक बसंत कुमार गुप्ता, पिता विरेन्द्र गुप्ता, ग्राम चट्टीपारा सिलौटा, गाड़ी चला रहा था। इस ग्राम पिकअप का गाडी नंबर प्लेट में नहीं लिखा हुआ है। इस दुर्घटना के संबंध में दीपक कुमार आयम ने थाना चतायपुर में दिनांक 12 सितंबर को एफआईआर . दर्ज कराया है। जिसका छायाप्रति संलग्न है। आज तक उक्त प्रकरण का कोई कार्यवाही थाना प्रतापपुर पुलिस नहीं की है।शंकर प्रसाद मरावी ने आईजी से कार्रवाई की मांग की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply