अम्बिकापुर 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के गायत्री पेट्रोल पंप परिसर में कुछ यवकों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में 3 के खिलाफ नामजद व 7 से 8 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के गायत्री पेट्रोल पंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवको द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए नजऱ आ रहे हैं। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराया है। 17 सितंबर की रात बनारस रोड़ स्थित गायत्री पेट्रोल पंप में सिगरेट नहीं पीने के बात को लेकर वहां मौजूद युवक विवाद करने लगे। थोड़ी ही देर में बदमाशों का गैंग पेट्रोल पंप में आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। इस मामले में देवीगंज रोड निवासी संजय गुप्ता ने आरोपी विनय शर्मा, प्रियांशु माथुर, सोम सहित 7 से 8 अन्य लोगों के खिलाफ गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 294, 506, 323, के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur