अम्बिकापुर 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)। चोर के मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने एक अपचारी बालक के खिलाफ कार्रवाई कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मणिपुर चौकी क्षेत्र 30 अगस्त व 13 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो अलग-अलग सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीडि़तों ने इसकी रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी। इसी बीच मणिपुर चौकी प्रभारी एसआई सरफराज फिरदौसी को मुखबिर से जानकारी मिली की एक अपचारी बलाक चोरी की सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से घटनास्थल के पास एक्टिव मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने अपचारी बालक के पास से चोरी की मोबाइल फोन, हेडफोन, स्मार्ट वॉच जब्त किया है। वहीं चोरी की गई नगदी रकम को खर्च होना बताया। पुलिस ने अपचारी बालक के खिलाफ कार्रवाई कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
