राहुल गाधी को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हुआ पारित
रायपुर, 18 सितम्बर 2022। काग्रेस प्रदेश प्रतिनिधियो की बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक मे दो प्रस्तावो पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। बैठक मे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी चदन यादव, मुख्यमत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महत, मत्री टीएस सिह, मोहम्मद अकबर सहित सभी मत्री और पीसीसी के तमाम प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक मे सर्वसम्मति से राहुल गाधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। राहुल गाधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने रखा, जिसका समर्थन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया। वही दूसरे प्रस्ताव मे पीसीसी की सभी नियुक्ति का अधिकार आलाकमान को दिया गया। दोनो प्रस्तावो पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही 310 छाीसगढ़ पीसीसी डेलीगेट्स की सूची जारी की गई थी।
आज पीसीसी डेलीगेट्स की पहली बैठक रखी गई थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur