कोरबा ,18 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है निजात अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है , सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र में अलग अलग मंच पर नए नए तरीकों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है थाना कोतवाली क्षेत्र में आयोजित जगराता कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा निजात अभियान का प्रचार प्रसार किया गया ढ्ढ आयोजन समिति एवं कलाकारों ने इस अभियान के प्रति अपना समर्थन जताते हुए नशे से दूर रहने हेतु अपील की । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा ने भी दर्शकों से नशे के दूर रहने की अपील और कहा के कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur