अम्बिकापुर 18 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। महिला उत्पीडऩ के मामले में सरगुजा पुलिस ने एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक महिला का अश्लील वीडियो भेज कर परेशान कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एक महिला मणिपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति मेरा अश्लील वीडियो बनाकर मरे मोबाइल पर भेजा। इसके बाद कई नंबरों से मुझे फोन कर मुझे परेशान कर रहा है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग कर रहा है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवचना में लिया। महिला उत्पीडऩ के मामले में एसपी भावना गुप्ता द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के बाधार पर पुलिस ने आरोपी शिवम जायसवाल उर्फ सोनू निवासी भोईवाडा मुम्बई (महाराष्ट्र) की घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना स्वीकार किया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दादर मुम्बई से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर अम्बिकापुर लाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी मणीपुर सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, आरक्षक शाहबाज अंसारी, मकरध्वज सिंह, साइबर सेल से सुयश पैकरा शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur