सयुक्त सचिव निगम की अध्यक्षता मे समिति का गठन
रायपुर , 17 सितम्बर 2022।भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रदेश मे इसके कार्यान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता एव नवम्बर के मध्य मे बाल ससद के साथ बाल महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन के लिए जुलाई मे एक कार्यालयीन आदेश मे परिषद के सयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम की अध्यक्षता मे समिति का गठन किया गया है।
चित्रकला के लिए अन्य सदस्यो मे श्रीमती सुनीता चसोरिया, श्रीमती ममता राय, श्रीमती प्रज्ञा राठी , भूपेन्द्र कोटडि़या , गुरमीत धनई , एव बाल ससद हेतु सचिव श्रीमती इदिरा जैन , सहसचिव श्रीमती शताबदी पान्डेय , सदस्य विजय चोपड़ा , अमरजीत छाबड़ा , डॉ मुकेश शाह को नामाकित किया गया है । इनके अतिरिक्त उपसमिति के माध्यम से भी अन्य सदस्यो के सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
छाीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यालय मे बैठक हुई जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता रायपुर के साथ समस्त जिलो मे आयोजित किया जाएगा । राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 4 वर्ग मे आयोजित किया जाएगा जिसमे हरा समूह 5 से 9 वर्ष , सफेद समूह 10 से 16 वर्ष , विशेष वर्ग ( दिव्याग बच्चो हेतु ) पिला समूह 5 से 10 वर्ष , लाल समूह 11 से 18 वर्ष के लिए होगा ।सभी समूह के विषय अलग अलग रहेगे । ड्राइग शीट 40 50 का होगा जो परिषद द्वारा उपलबध कराया जाएगा एव सभी प्रतिभागियो को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ड्राइग हेतु पेस्टल , क्रायाँन , वाटर कलर या ऑयल कलर का उपयोग किया जा सकता है । सभी समूह हेतु प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये , द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपये , तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये एव 500 रुपये के दो सात्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा नगद राशि के अतिरिक्त मैडल एव प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । ऐसे विजेता जिनकी परिवार की मासिक आय 5000 रुपये से कम होगी उन्हे 18 वर्ष या 12वी की पढ़ाई तक स्कालरशिप भी दिया जाएगा । अतिम निर्णय भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा अप्रैल 2023 तक लिये जाने की सभावना है।
केवल प्रथम पुरस्कार प्राप्त बच्चो को भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा पुरस्कार वितरण के लिए दिल्ली आमत्रित किया जाएगा। बाकी के पुरस्कार सभी राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा वितरित किया जाएगा । समय सीमा 2 घण्टे निर्धारित है।
राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए सभी जिलो मे भी जिला सचालन समिति के माध्यम से बच्चो की सहभागिता होगी । बाल ससद के लिये स्कूलो से ऐसे बच्चो का चयन किया जाएगा जिन्हे वाद विवाद एव तत्कालीन भाषण मे रूचि हो ऑडिशन के बाद लगभग 50 बच्चो को ससद की कार्यवाही की ट्रेनिग प्रदान कर सत्ता पक्ष एव विपक्ष की भूमिका मे बच्चे समाज की ज्वलत समस्या पर चर्चा करेगे । अध्यक्ष की आसदी पर भी 2 बच्चो को बारी बारी से बैठाया जाएगा साथ ही सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड करने हेतु भी बच्चो की भागीदारी सुनिश्चित किया गया है । पूरा सेटअप ससद भवन के अनुरूप बनाया जाएगा । इसके साथ ही बाल महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित किए जाएगे एव आजादी का अमृत महोत्सव को ध्यान मे रखते हुए अनेकता मे एकता परिधान मे बच्चो को सभी प्रदेश के पारम्परिक वेशभूषा मे तैयार कर विशेष प्रस्तुति होगी। बैठक मे परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रेश शाह , महासचिव डॉ अशोक त्रिपाठी , सयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम , प्रकाश अग्रवाल , श्रीमती इदिरा जैन , श्रीमती शताबदी पाण्डे , श्रीमती गुरमीत धनई , अमरजीत छाबड़ा , सजीव बसत हुददार , जे पी साबू उपस्थित हुए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur