गौठानों में मल्टी एक्टिविटी के तहत सब्जी बाड़ी के कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं करने पर
कोरबा,17 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार जिले के सभी विकास खंडों में दो-दो रूरल इंडस्टि्रयल पार्क विकसित करने के लिए कलेक्टर संजीव झा ने विकासखण्ड कटघोरा के कोराई और रंजना गौठान का औचक निरीक्षण किया। गौठानों में मल्टी एक्टिविटी के तहत सब्जी बाड़ी के कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं करने के कारण सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती आभा पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर ने ग्राम कोरई और रंजना के गौठानों में पहुंचकर रूरल इंडस्टि्रयल पार्क विकसित करने हेतु उपलब्ध जगहों का अवलोकन किया। गौठानों में पहले से विकसित किये गये बिजली, पानी, सड़क आदि की सुविधाओं का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने गौठानों में मल्टी एक्टिविटी के तहत सब्जी बाड़ी के कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं करने के कारण सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती आभा पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सहायक संचालक पर शासकीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने के साथ ही ग्राम रंजना एवं कोराई के गौठानों में सब्जी बाड़ी के काम ठीक ढंग से नहीं किये जाने व उद्यानिकी विभाग के अमलों द्वारा काम में रूचि नहीं लिये जाने पर यह कार्यवाही की गई । सहायक संचालक द्वारा गौठानों का नियमित निरीक्षण नहीं करना शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा अनभिज्ञता को प्रदर्शित करता है। नोटिस में सहायक संचालक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों न प्रस्तावित किया जाए, इस संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये हैं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ आर.एस. मिर्झा, कृषि, उद्यानिकी एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण जन मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur