अम्बिकापुर,17 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर अस्पताल के खराब पड़े सीटी स्कैन मशीन व अन्य समस्याओं को लेकर अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। अस्पताल में सिटी स्कैन खराब हो जाने के कारण मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल में पीवीसी पाइप से टॉयलेट का पानी अस्पताल परिसर में ही बह रहा है। इससे पहले भी वार्ड के अंदर पानी भर गया था। जिससे वहां के मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। अस्पताल में भर्ती मरीजों को ड्रेसिंग कराने के लिए स्ट्रेचर की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर तत्काल व्यवस्था सुधरवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अंकुर सिन्हा, संजय ठाकुर, सुरेश राम बुनकर, प्रयाग जैसवाल, बसंत गिरी, साहिल टोप्पो, अनिकेत सिन्हा शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur