राज्यपाल सुश्री उइके भारतीय उद्योग परिसघ द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम मे हुई शामिल
रायपुर, 16 सितम्बर 2022। युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करे और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम का सकल्प ले। इसी सकल्प से आप सफल होगे और राष्ट्र के विकास मे अपना योगदान दे पाएगे। उक्त उद्गार राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज भारतीय उद्योग परिसघ द्वारा पडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर मे आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम मे व्यक्त किए। भारतीय उद्योग परिसघ के रायपुर वाय.आई. चेप्टर द्वारा युवा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे देश एव प्रदेश के प्रमुख उद्यमी/उद्योगपति, विश्वविद्यालयो तथा महाविद्यालयो के युवा विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके ने भारतीय उद्योग परिसघ द्वारा विभिन्न मानको के आधार पर चयनित किए गए औद्योगिक ईकाईयो तथा परिसघ के विशिष्ट सदस्यो को पुरस्कार प्रदान किए।
राज्यपाल सुश्री उइके ने उपस्थित युवा विद्यार्थियो से कहा कि आपको अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम का सकल्प लेना होगा। तभी आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर देश निर्माण मे अपनी भूमिका निभा पाएगे। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि बतौर कुलाधिपति मैने युवाओ के कैरियर मार्गदर्शन तथा काउसलिग के लिए विश्वविद्यालयो को निर्देशित भी किया है, ताकि युवा अपनी रूचि के अनुरूप अपना क्षेत्र का चुनाव कर पाए। राज्यपाल ने आगे कहा कि भारत की विकास यात्रा मे भारतीय उद्योग परिसघ पिछले 125 वर्षो से जुटा हुआ है। एक सस्थान के लिए यह अत्यत गौरव की बात है। परिसघ राष्ट्र के विकास मे भारतीय उद्योगो की सक्रियता और योगदान को बढ़ाने और उन्हे जोड़ने का कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि नीतिगत मुद्दो पर भी उद्योग परिसघ सरकार के साथ मिलकर काम करता है और इन मुद्दो पर सवाद के माध्यम से आम सहमति बनाने के लिए मच प्रदान करता है।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत की जो सकल्पना की है, उसे पूरा करने मे भारत के युवा उद्यमियो की बड़ी भूमिका होगी। इसी आशय से शुरू की गई स्टार्टअप इडिया तथा मुद्रा लोन जैसी योजनाए उद्यमियो को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होने कहा कि यह अत्यत हर्ष का विषय है कि प्रदेश मे परिसघ की ईकाई वाय.आई. द्वारा राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से अनेको महत्वपूर्ण विषयो जैसे जलवायु परिवर्तन, अगदान, सड़क सुरक्षा, प्रोजेक्ट मासूम (बच्चो को सुरक्षित रखना), युवा उद्यमिता शिखर सम्मेलन आदि आयोजित किये जा रहे है। वास्तव मे ये सभी विषय, वर्तमान आवश्यकताओ के अनुरूप है और इससे समाज मे जागरूकता आयेगी। कार्यक्रम के अत मे उन्होने युवाओ को अपने अनुभवो से सीख देते हुए कहा कि असफलता से निराश होकर हमे रूकना नही चाहिए। हमारा आत्मविश्वास ही हमे जीवन मे सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
इस अवसर पर भारतीय उद्योग परिसघ द्वारा राज्यपाल सुश्री उइके को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे भारतीय उद्योग परिसघ के श्री उमेश चितलागिया, श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, श्री आदित्य मुदड़ा, श्री सतीश पाण्डेय तथा शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और बड़ी सख्या मे विश्वविद्यालय एव महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur