कोरबा 16 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।नेशनल हाईवे निर्माण के बाद सड़क के किनारे छोड़े गए गड्ढे में गिरढ्ढ हाथी का एक बच्चा फंस गया। वन अमले ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्चे को बाहर निकाल कर उसके दल से मिलाया। रेस्क्यू के पूरे समय हाथियों का दल बच्चे के आसपास बना ही रहा ,जिससे रेस्क्यू करने वाली टीम के अलावा सड़क के दोनों ओर मौजूद आम नागरिकों, ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों की धड़कनें तेज रही कि कहीं हाथी हमलावर ना हो जाएं। कोरबा जिले के कटघोरा वन मण्डल ऐतमानगर रेंज में करीब 21 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। रेंज के अंतर्गत ग्राम मड़ई के पास कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे-130 के पास गुरुवार शाम करीब 6 बजे हाथी का शावक गड्ढे में गिरकर फंस गया। हाथियों का झुंड शावक व सड़क के आसपास मंडराता रहा। रेंजर मनीष सिंह को इसकी सूचना मिलते ही कर्मचारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे व सड़क पर आवागमन रुकवाया। रेंजर मनीष सिंह व केंदई रेंजर अभिषेक दुबे द्वारा डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव के मार्गदर्शन में वन कर्मियों के सहयोग से जेसीबी की मदद लेकर रेस्क्यू किया गया। दो जेसीबी में चालक के साथ रेंजर मनीष व अभिषेक दुबे ने सवार होकर मिट्टी पाटने का काम किया। रेस्क्यू के दौरान मादा हाथी के आसपास ही रहने से उसके आक्रामक होने का भी खतरा बना था। इस बीच मादा हाथी जब सड़क पार कर जंगल की ओर गई तब शावक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्चे के बाहर आते ही मादा हाथी सड़क पर आकर उसे साथ लेकर जंगल की ओर चली गई। पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन यहां आसपास मौजूद लोगों के लिए रोमांच और कौतूहल का विषय बना रहा।इस पूरे ऑपरेशन में वन कर्मी मंगल सिंह की भूमिका अहम रही जिसने मादा हाथी के कुछ समय के लिए वहां से हटते ही काफी तत्परता दिखाते हुए गड्ढे में शावक के पास उतरकर रस्सा फंसाकर जेसीबी में अटकाया और तब उसे खींचकर बाहर निकाला जा सका।हाथी के बच्चे के रेस्क्यू के दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। बांगो थाना प्रभारी एसआई आशीष सिंह अपनी टीम के साथ पूरे समय डटे रहे और लोगों को हाथियों के नजदीक जाने से रोकते रहे। कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी भी मौके पर थे। हाथी के बच्चे के रेस्क्यू में रेंजर मनीष सिंह, अभिषेक कुमार दुबे, परिक्षेत्र सहायक सनत कुमार शांडिल्य मड़ई, दरश राम मिलन ऐतमानगर, गुरबारी सिदार गुरसियां, अजय साय सिरमिना, महेंद्र साहू कोरबी, संतोष यादव मोरगा, विकास कुमार सूर्यवंशी केंदई, पुलिस स्टॉफ़ बांगो, पंकज खैरवार, पुरुषोत्तम उरांव, नागेंद्र जायसवाल, राज कुमार बंजारे, प्रीतम कुमार पुराइन, ऋषभ राठौर, सुनील कुमार डिक्सेना, भेषज कुमार पटेल, अमित कुमार कैवर्त्य, मुरारी लाल साहू, रघुनाथ सिंह कंवर, अमरनाथ पटेल, मंगल नायक, मोहन सिंह ठाकुर की अहम भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur